/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 29, 2011

प्रयोगात्मक परीक्षा न होने से बीएड के छात्र परेशान

प्रयोगात्मक परीक्षा न होने से बीएड के छात्र परेशान ( B Ed Students Worried for not happening Practical Examination and therefore may loose Golden Opportunity of UP TET Exam.)


अंबेडकरनगर, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के रवैए से क्षुब्ध बीएड परीक्षार्थियों ने बुधवार को बीएनकेबी महाविद्यालय में बैठक की। इसमें गुरुवार को कुलपति को सौंपने का निर्णय लिया गया।

बीएनकेबी में बीएड में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए टीईटी परीक्षा में भाग लेने का सुनहरा अवसर था। अभी तक इन छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा ही नहीं हो सकी। इसके चलते वह खुद को टीईटी परीक्षा से वंचित हो भविष्य के प्रति चिंतित दिखे।
बैठक में मांग की गई कि शीघ्र ही प्रयोगात्मक परीक्षा कराकर परिणाम घोषित किया जाए। इससे टीईटी की परीक्षा में शामिल हो सकें।
News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8285049_1.html
--------------------------------------------------------------------