लीजिये आप भी देख लीजिए क्या है न्यूज़ -
राजकीय बालिका इंटर कालेज में 11 एलटी ग्रेड और 3 प्रवक्ता के पद रिक्त चल रहे हैं। संगीत और उर्दू की कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। जीव विज्ञान की प्रवक्ता नहीं हैं।
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सीबीएसई की तर्ज पर हाईस्कूल में सीसीई (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली) की लागू कर दी है। यह प्रणाली परीक्षार्थियों के लिए ग्रेड आधारित परीक्षाफल में अहम भूमिका निभाने जा रही है। इसमें शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के क्रियाकलाप पर निगरानी रखते हुए मूल्यांकन किया जा रहा है। बोर्ड शैक्षिक पंचांग के प्रति भी काफी सचेत और सख्त है। लेकिन राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते शैक्षिक पंचांग चुनौती बना हुआ है।
जनपद मुख्यालय स्थित दो राजकीय इंटर कालेजों की स्थिति पर गौर किया जाये तो दोनों में शिक्षकों की कमी वर्षो से चली आ रही है। ऐसे में संबंधित विषयों का पाठ्यक्रम निर्धारित समय में पूरा कराना चुनौती है। राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सहित 48 शिक्षकों के स्टाफ में वर्तमान सत्र में 34 शिक्षक हैं और 14 की वर्षो से कमी चली आ रही है। शिक्षकों के 14 रिक्त पदों में संस्कृत, नागरिक शास्त्र, केमिस्ट्री और शिक्षाशास्त्र विषय के प्रवक्ता और 10 एलटी ग्रेड के हैं।
ऐसी स्थिति में शैक्षिक पंचांग के मद्देनजर विद्यालय प्रशासन द्वारा पीटीए के मद से संविदा के तौर पर विज्ञान और हिंदी-संस्कृत के एक-एक शिक्षक तथा राजकीय विद्यालय धरवार से एक केमिस्ट्री शिक्षक की व्यवस्था की गयी है। हिंदी विषय के एक सेवानिवृत्त शिक्षक नि:स्वार्थ सेवा दे रहे हैं।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में 11 एलटी ग्रेड और 3 प्रवक्ता के पद रिक्त चल रहे हैं। संगीत और उर्दू की कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। जीव विज्ञान की प्रवक्ता नहीं हैं। ऐसे में जिन-जिन विषयों के शिक्षक नहीं हैं उन विषयों का पाठ्यक्रम निर्धारित समय पर कराना चुनौती बना हुआ है।
गत शिक्षा सत्र में लागू रहे मासिक टेस्ट के स्थान पर चालू शिक्षा सत्र में द्विमासिक टेस्ट अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में कक्षा 9 व 10 में लागू किया किया गया है। इसके साथ ही 3 प्रोजेक्ट तैयार करने होंगे। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रुखसाना परवीन ने बताया कि टेस्ट और प्रोजेक्ट के नतीजे की रिपोर्ट बोर्ड से प्राप्त होने वाली अंक सूची में दर्ज कर भेजी जायेगी। 10 वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को दिसंबर में होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नहीं देनी होगी।
राजकीय इंटर कालेज में जुलाई में विद्यार्थियों की नोट बुक के प्रथम पृष्ठ पर हर विषय के कोर्स का वार्षिक खाका तैयार करा दिया गया था। इस आधार पर सितंबर के अंत तक 25-30 फीसदी कोर्स कराया जा चुका था। सीसीई के अंतर्गत कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की प्रथम मासिक परीक्षा में वाचन शैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचारों की अभिव्यक्ति, भाषण शब्द ज्ञान एवं उसका प्रयोग का आंकलन किया गया। द्वितीय मासिक परीक्षा में व्याकरण संबंधी ज्ञान, तृतीय मासिक परीक्षा में सृजनात्मक लेखन शैली यथा कहानी, जीवन परिचय, नाटक, पत्र लेखन, अपठित आधारित प्रश्न मौखिक क्षमता देखी जायेगी। तीन प्रोजेक्ट के 5-5 अंक निर्धारित हैं। इसी प्रकार सीसीई अंतर्गत अन्य विषयों के अंकों का निर्धारण किया गया है।
News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8316139.html
-------------------------------------------------------------------------------------------------
LT Grade Mahila Teachers in GGIC ke bare me batayite. aab kya ho raha hai. second list kab tak nikalegai...
ReplyDelete