8042 अभ्यर्थी सफल, शिक्षक में होगी सीधी नियुक्ति (Jharkhand TET Exam - 8042 Candidates successful and eligible for Direct Recruitment of Teachers on the basis of exam.)
रांची,14अक्टूबर । अध्यापक पात्रता परीक्षा में 8042 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए है, इन सभी की सीधी नियुक्ति शिक्षक के रुप में होगी। जैक की अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने बताया कि झारखंड संभवतः देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां टीईटी परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की सीधी नियुक्ति होने जा रही है।
News Source : http://viewpointjharkhand.com/?p=5672
-------------------------------------------------------------------------------------------------