सिलेबस पर आधारित पुस्तकों का तैयारियों में करें इस्तेमाल कटिहार ( Bihar TET Examination)
कटिहार, जागरण प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों के लिए बाजार के किताब दुकानों में गाइड व बुक्स की भरमार हो गयी है। ऐसे में प्रतिभागी संशयग्रस्त हो रहे हैं। कौन सी किताब उनका सही मार्ग दर्शन करेगी व कौन सी समय की बर्बादी, यह उनके समक्ष में नहीं आ रहा है। अभ्यर्थी विषय-वस्तु के बजाये प्रश्नों के स्वरूप को लेकर भी संशय में हैं और ऐसे में वे निर्धारित पाठयक्रम को ही नजरअंदाज कर दे रहे हैं।
टीईटी परीक्षा को ले सिलेबस का निर्धारण किया गया है। सही पुस्तकों के चयन में यह जरूरी है कि सिलेबस को ध्यान में रखकर प्रकाशित की गयी पुस्तकों व गाइड का ही क्रय किया जाये। सिलेबस के अनुसार एक से पांच वर्ग तक के शिक्षक बनने के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय के 30 अंक वाले प्रश्न पूछे जायेंगे जबकि भाषा-1 से 30 प्रश्न व भाषा-2 से 30 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके अलावा गणित व पर्यावरण अध्ययन से भी 30-30 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। इनके तहत विभिन्न विषय वस्तु का समावेश किया गया है। वहीं दूसरी ओर कक्षा छह से आठ के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा वन व टू के अलावे गणित और विज्ञान के साथ समाज विज्ञान का पाठयक्रम भी शामिल रहेगा। इनमें भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, सामाजिक व राजनीतिक जीवन आदि विविध आयाम वाले प्रश्न शामिल होंगे। इन प्रश्नों का चयन सरकार द्वारा अनुमोदित कक्षा एक से आठ तक के पाठ्यक्रम के आधार पर किया गया है। हालांकि इसकी संबद्धता माध्यमिक स्तर व उच्चतर माध्यमिक स्तर तक हो सकती है। इस परीक्षा के दोनों पत्र बहु विकल्पीय होंगे व प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा व इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली में वर्ग एक से पांच के शिक्षक बनने की पात्रता पाने वाले शामिल होंगे जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के शिक्षक बनने के लिए। हालांकि दोनों तरह की पात्रता पाने के लिए इन दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल हुआ जा सकता है। दोनों पालियों की परीक्षा डेढ़-डेढ़ सौ अंकों की होगी। इनमें उत्तीर्ण होने के लिए साठ प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
Article Source: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_8348900.html
--------------------------------------------------------------------------