रुड़की, 5 मई (जागरण संवाददाता): देशभर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) समेत प्रसिद्ध तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2012 (जेईई) के पेपर कोड-दो में केमेस्ट्री का तेईसवां प्रश्न और गणित का 60वां प्रश्न गलत पाया गया है। परीक्षा समिति ने इन दो प्रश्नों को मूल्यांकन से बाहर रखने का फैसला लिया है। इस फैसले से छात्रों को राहत मिलेगी।
आइआइटी व आइआइआइटी में बीटेक, बीआर्क की दस हजार से ज्यादा सीटों के लिए आठ अप्रैल को हुई प्रवेश परीक्षा में करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के तहत पेपर कोड-दो के रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में दो और गणित में एक सवाल को लेकर विशेषज्ञों ने आपत्ति दर्ज करायी थी। इन आपत्तियों के अध्ययन के बाद परीक्षा समिति ने केमेस्ट्री के प्रश्न नंबर 23 व गणित के प्रश्न नंबर 60 को तकनीकी रूप से गलत स्वीकार किया। आइआइटी रुड़की जोन के चेयरमैन प्रो. यूपी सिंह ने बताया कि कमेटी की संस्तुति के बाद इन दो प्रश्नों को मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा। अब प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन इन सवालों को हटाकर शेष के आधार पर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य आपत्तियों पर कमेटी भविष्य में फैसले ले सकती है।
News : Jagran (6.5.12)
For Q No. 23 & 60 of Paper 2 of IIT JEE 2012 (3 + 4 = 7 marks) IIT JEE statement is “zero mark to all” for it. This means that the problems are wrong and even those students who spent their time on solving that would get zero mark.
ReplyDeleteFor Q No. 6 of Paper 2 (3 marks), there should be one right choice as per the instruction. But two choices have been given in the IIT JEE answer key. The genuine students have left the question unanswered fearing for Negative marks. Hence this is injustice to meritorious students. What is more, such things will shake students' confidence.
All the students might have spent around 30 minutes for solving these 3 wrong questions out of the scheduled time of 3 hours. After around 30 minutes they found that these are ‘wrong answers’ OR ‘answers not related to the instructions’.
Hence for getting inclusion of more number of genuine & meritorious students in the “Ranking list’, these the due 10 marks should be given to all students as “ADD SCORE” as done in last year.
By this the Cut off for General will be 133, Cut off for OBC will be 119 and Cut off for SC/ST will be 62. (Considering this 10 marks added to all instead of zero mark).