TET - Teacher Eligibility Test -Examination Uttar pradesh
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : शिक्षण सत्र-2010-11 के बीएड छात्रों ने सोमवार को नारेबाजी की और चेतावनी दी कि टीइटी की परीक्षा में बैठने की अनुमति उन्हें दी जाए, वरना पांच अक्टूबर से छात्र आगरा विश्वविद्यालय में अनशन करेंगे।
डा.बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षण सत्र-2010-11 के बीएड की फाइनल परीक्षा 28 सितम्बर से शुरू हो रही हैं, जो चार अक्टूबर तक चलेंगी। लेकिन इस सत्र के विद्यार्थियों को यूपी अध्यापक पात्रता परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके विरोध में छात्र सड़क पर आ गए। छात्रों ने मांग की 18 अक्टूबर को टीईटी की परीक्षा है, इसलिए 14 अक्टूबर तक परीक्षा परिणाम घोषित कर मार्कशीट उपलब्ध कराई जाए। बीएड छात्रों ने नारेबाजी कर निर्णय लिया कि मांग न मानी तो पांच अक्टूबर से विश्वविद्यालय जाकर आगरा में अनशन करेंगे। छात्रों ने कहा कि सीबीएसई दिल्ली द्वारा टीइटी परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल रही है, तो हमें क्यों नहीं दी जा रही है। इस मौके पर छात्र संजय कुमार, अभिषेक पांडेय, इति अग्रवाल, विनोद आर्य, इति अग्रवाल, संदीप यादव आदि मौजूद थे
News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8274404.html
-------------------------------------------------------
Sir, my name is Huma ,plz tell me how many girls have passed UPTET Exam,and how many girls are there between 110-140
ReplyDelete